नाहन: सरकारी कार्यों व कर्मियों की लेटलतीफी के किस्से अक्सर सुनने व देखने को मिलते हैं लेकिन हम आज आपको जिला सिरमौर के एक स्कूल में शिक्षक की ऐसी लेटलतीफी से अवगत करवा रहे हैं जिसका शायद अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इतने छोटे से कार्य के लिए कोई कर्मी डेढ़ वर्ष का समय भी लगा सकता है। जी हां, मामला जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
पाठशाला रजाना का है, जहां से एक टी.जी.टी. की ट्रांसफर हुए डेढ़ वर्ष बीत गया है लेकिन अभी तक शिक्षक ने अपना चार्ज उक्त स्कूल के अन्य शिक्षक को नहीं दिया है जबकि संबंधित शिक्षक द्वारा अन्य स्कूल में ज्वाइन भी कर लिया गया है। ऐसे में जहां स्कूल की अलमारियों में डेढ़ वर्ष से ताले लटके हैं, वहीं स्कूल के कई कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उक्त मामले को स्कूल प्रशासन द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जा रहा है लेकिन हैरानी की बात है कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उच्चाधिकारी संबंधित शिक्षक से चार्ज नहीं ले पाए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले ऐसे शिक्षकों द्वारा ही खुद अपनी नौकरी में ही अनुशासन नहीं है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC