जागरण संवाददाता, बिलासपुर : विज्ञान अध्यापकों ने परीक्षा परिणाम की
शर्त को हटाने का मामला उठाया है। बुधवार को बिलासपुर में विज्ञान अध्यापक
संघ प्रतिवेदना समिति की बैठक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पीसी वर्मा के साथ
हुई। इसमें शिक्षकों पर सालाना परीक्षा परिणाम के फैसले को वापस लेने
गुहार लगाई गई।
बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। उपनिदेशक ने अपने अधिकार क्षेत्र के मुद्दों को सुलझाने और अन्य के निपटारे को उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमृत महाजन, जिलाध्यक्ष शिव नड्डा, महामंत्री अजय शर्मा, राजेंद्र डोगरा, देसराज, अजय चंदेल, अतुल शर्मा, अश्वनी चंदेल, कृष्ण लाल, अशोक शर्मा, प्रमोद, नंदलाल, राजेश कुमार, रवि कुमार, राकेश कुमार, अशोक मिश्रा मौजूद रहे।
ये मांगें रखीं
- अप्रैल से जुलाई माह के मध्य हों अध्यापकों की कार्यशालाएं।
- डाईट जुखाला से आने वाले आदेश उपनिदेशक जारी करें।
- अनुबंध अध्यापकों की नियमित करने की 31 मार्च की शर्त हटे।
- अनुबंध या पैरा अध्शपकों को नियमित होने पर उसी तिथि से ग्रेड पे पांच हजार रुपये दिया जाए।
- अनुबंध शिक्षकों को नियमित की तर्ज पर मिलें भत्ते।
- जिला विज्ञान पर्यवेक्षक के पद को यथावत व विभाग इनके कार्य प्रेषित किया जाए।
- मिडिल स्कूलों में टीजीटी नॉन मेडिकल पद के स्थान पर पुराने पैटर्न पर टीजीटी विज्ञान पद सृजित हों।
- सतत् समग्र मूल्यांकन बंद किया जाए।
- अध्यापकों से परीक्षा परिणाम की शर्त हटाई जाए।
- 15 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर टीजीटी वर्ग को दो विशेष वेतन वृद्धियां।
- प्रधानाचार्य पद के लिए मुख्याध्यापक व प्राध्यापक में 80 और 20 के अनुपात में पदोन्नति।
- विज्ञान अध्यापकों को वर्तमान में देय प्रायोगिक भत्ता 500 से बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह हो।
- टीजीटी पदोन्नत पीजीटी अध्यापकों को ग्रेड पे में दो वर्ष बढ़ोतरी न करने की शर्त हटे।
- सेवारत अध्यापकों के लिए एमएससी प्रवेश के लिए 13 से बढ़ाकर 30 सीटें हों।
- टीजीटी वरिष्ठता सूची हर वर्ष अपडेट व साइट पर अपलोड हो।
- इंस्पयार अवार्ड स्कीम पूर्ववत की तरह शिक्षा निदेशक के पास हो।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बैठक में विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई। उपनिदेशक ने अपने अधिकार क्षेत्र के मुद्दों को सुलझाने और अन्य के निपटारे को उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमृत महाजन, जिलाध्यक्ष शिव नड्डा, महामंत्री अजय शर्मा, राजेंद्र डोगरा, देसराज, अजय चंदेल, अतुल शर्मा, अश्वनी चंदेल, कृष्ण लाल, अशोक शर्मा, प्रमोद, नंदलाल, राजेश कुमार, रवि कुमार, राकेश कुमार, अशोक मिश्रा मौजूद रहे।
ये मांगें रखीं
- अप्रैल से जुलाई माह के मध्य हों अध्यापकों की कार्यशालाएं।
- डाईट जुखाला से आने वाले आदेश उपनिदेशक जारी करें।
- अनुबंध अध्यापकों की नियमित करने की 31 मार्च की शर्त हटे।
- अनुबंध या पैरा अध्शपकों को नियमित होने पर उसी तिथि से ग्रेड पे पांच हजार रुपये दिया जाए।
- अनुबंध शिक्षकों को नियमित की तर्ज पर मिलें भत्ते।
- जिला विज्ञान पर्यवेक्षक के पद को यथावत व विभाग इनके कार्य प्रेषित किया जाए।
- मिडिल स्कूलों में टीजीटी नॉन मेडिकल पद के स्थान पर पुराने पैटर्न पर टीजीटी विज्ञान पद सृजित हों।
- सतत् समग्र मूल्यांकन बंद किया जाए।
- अध्यापकों से परीक्षा परिणाम की शर्त हटाई जाए।
- 15 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर टीजीटी वर्ग को दो विशेष वेतन वृद्धियां।
- प्रधानाचार्य पद के लिए मुख्याध्यापक व प्राध्यापक में 80 और 20 के अनुपात में पदोन्नति।
- विज्ञान अध्यापकों को वर्तमान में देय प्रायोगिक भत्ता 500 से बढ़ाकर 1000 प्रतिमाह हो।
- टीजीटी पदोन्नत पीजीटी अध्यापकों को ग्रेड पे में दो वर्ष बढ़ोतरी न करने की शर्त हटे।
- सेवारत अध्यापकों के लिए एमएससी प्रवेश के लिए 13 से बढ़ाकर 30 सीटें हों।
- टीजीटी वरिष्ठता सूची हर वर्ष अपडेट व साइट पर अपलोड हो।
- इंस्पयार अवार्ड स्कीम पूर्ववत की तरह शिक्षा निदेशक के पास हो।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC