जागरण संवाददाता, सोलन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शाडिल ने कहा कि छात्रों को देश का बेहतर नागरिक बनाने में अध्यापकों के योगदान को सर्वोच्च अधिमान देते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है।
वह शुक्रवार सायं सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की बाजनी पंचायत के राजकीय माध्यमिक पाठशाला के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुंयमंत्री शिक्षक सम्मान योजना के अंतर्गत ऐसे शिक्षक जिन्होंने पिछले पांच वर्ष में शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित किए जाने वाले विषयों में बोर्ड की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम दिया है, उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक वर्ष का सेवा विस्तार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेगी। मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाएं सृजित की जाएंगी। योजना के तहत प्रदेश सरकार ने इस वित्त वर्ष में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
उन्होंने पाठशाला बाजनी में खेल मैदान के लिए एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही प्राथमिक तथा माध्यमिक पाठशाला के सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी एच्छिक निधि से 5100-5100 रुपये भी प्रदान करने को कहा। इस मौके पर बांजणी पंचायत के प्रधान प्रेमचंद कश्यप ने यहां की समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC