; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एसएमसी के तहत भरे जाएं पीटीआइ केपद

संवाद सहयोगी, चंबा : बेरोजगार शारीरिक प्रशिक्षित अध्यापकों (पीटीआइ) ने वीरवार को मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रशिक्षित अध्यापकों ने एसएमसी के तहत शारीरिक शिक्षकों (पीटीआइ) के पदों को भरने की गुहार लगाई है।


प्रशिक्षित अध्यापकों का कहना है कि वर्ष 2005-06 में एससीवीटी का गठन किया गया था। इसके माध्यम से करीब 4000 अभ्यर्थियों ने शारीरिक शिक्षक (पीटीआइ) का प्रशिक्षण लिया था। मगर इन्हें अभी तक रोजगार नहीं मिल पाया है। जब एससीवीटी का गठन किया गया था, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। वर्तमान में भी प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार है। तैनाती न मिलने के कारण इन प्रशिक्षित अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि ये अध्यापक न तो स्वयं का गुजारा चला पा रहे हैं और न ही अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं। बेरोजगारी की हालत में इन्हें दिन काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इन प्रशिक्षित अध्यापकों का सपना था कि एक दिन वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूलों में अपनी सेवाएं देंगे। मगर उनका यह सपना काफी वर्षो से पूरा नहीं हो पाया है। इस दौरान विजय ठाकुर, मनोज, कमल, बेबी बाला, विवेक, कमल कुमार, पवन, मनोज, राकेश, कुलदीप, विजय सिंह, पंकज भंडारी, अंजना, रितू कुमारी, अविनाश, अनूप, अरुण कुमार, भुवनेश कुमारी, तनु कुमारी व संजय कुमार सहित अन्य प्रशिक्षित पीटीआइ अध्यापक मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news