संवाद सहयोगी, आनी : शिक्षा खंड निरमंड के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तैनात 350 कर्मचारी पहली जून को वेतन से वंचित रह गए हैं। 106 स्कूलों के जलवाहकों, अध्यापकों व नॉन टी¨चग स्टाफ को निरमंड डीडीओ अथॉरिटी न होने के कारण पहली जून को बिना वेतन के ही घर जाना पड़ा।
पीटीएफ संघ निरमंड के अध्यक्ष सोहन वर्मा ने कहा कि 30 अप्रैल को निरमंड के बीईओ के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। इसके चलते ही पांच मई को डिप्टी डायरेक्टर कुल्लू को लिखित में समाधान करने की मांग की गई। उपनिदेशालय से निदेशालय को फाइल पहुंची और गत 16 मई को कुल्लू के नग्गर ब्लॉक से निरमंड को बीईओ के तबादला आदेश भी कर दिए गए, लेकिन 31 मई तक इंतजार करने पर भी जब उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इस कारण कर्मचारी सुबह से लेकर शाम तक वेतन का इंतजार करते रहे।
हमने इसी लिए डीडीओ अथॉरिटी के लिए शुरू में ही माथापच्ची शुरू कर दी थी, लेकिन पहली जून को वही हुआ जिसका डर था। इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है।
सोहन वर्मा, पीटीएफ अध्यक्ष, निरमंड खंड
हमने निरमंड के लिए बीईओ के आदेश किए हुए हैं। वहां ऐसी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
कुलवंत पठानिया, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुल्लू
मैं निरमंड नहीं बल्कि बंजार के लिए इच्छुक हूं और मैं इसकी एाडजस्टमेंट करवा रही हूं। इसलिए मैंने ज्वाइन नहीं किया।
मनोरमा, बीईओ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC