संवाद सहयोगी, हमीरपुर : निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश राजेश्वर गोयल ने बताया कि हिप्र तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत समस्त राजकीय व प्राईवेट बहुतकनीकी संस्थानों में चल रहे डिप्लोमा कोर्सो में प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग एंड एडमिशन शैड्यूल विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संशोधित शैड्यूल का पूरा विवरण हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने पैट-2016 दिया है वह ऑनलाइन प्राथमिकताएं भरने के लिए 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं और जिन उम्मीदवारों ने लीट-2016 दिया है वह ऑनलाइन प्राथमिकताएं भरने के लिए 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने पात्र उम्मीदवारों से कहा कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक ऑनलाइन एडमिशन पैट और लीट-2016 में जाकर अपना एंटर लॉगइन (टैम्प आइडी) और पासवर्ड भरकर संस्थान एवं कोर्स से संबंधित कम से कम 10 प्राथमिकताएं भरनी होंगी, जिनको सबमिट करने के पश्चात परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक सुरक्षित की गई प्राथमिकताओं का प्रिंट भी ले सकता है।
उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में आवेदन करना है वह ऑनलाइन फार्म/प्राथमिकताएं भरने के लिए 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म/प्राथमिकताएं भरने के लिए प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नि:शुल्क सुविधा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में आवेदन किया है उन उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए 13 जून को 10 बजे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर में उपस्थित होना होगा। तभी उन्हें स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सीट प्राप्त होने पर उम्मीदवार को सीधे संबंधित संस्थान में प्रवेश के लिए सभी मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा तथा शुल्क भी उसी संस्थान में निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-8025 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC