हिमाचल में कंप्यूटर
शिक्षकों के 632 पद नई नीति के तहत भरे जाएंगे। सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों
के भर्ती नियम बदल दिए हैं। अब पांच साल शिक्षण अनुभव वाले कंप्यूटर
शिक्षक ही पीजीटी आईपी परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
पहले पांच साल के शिक्षण अनुभव की शर्त नहीं थी।
अब सरकार ने पांच साल शिक्षण अनुभव की शर्त को अनिवार्य शिक्षा के तौर पर
तय कर दिया है। हड़ताली कंप्यूटर शिक्षकों को राहत देने के लिए सरकार ने
भर्ती नीति में बदलाव किया है।
राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीजीटी आईपी के 632 पद भरे जाने हैं। सरकार ने आरएंडपी नियम आयोग को भेज दिए हैं। आयोग अब भर्ती के लिए अगले हफ्ते विज्ञापन जारी करेगा। भर्ती होने से सरकारी स्कूलों में ठप पड़ी कंप्यूटर शिक्षा शुरू हो सकेगी।
राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से पीजीटी आईपी के 632 पद भरे जाने हैं। सरकार ने आरएंडपी नियम आयोग को भेज दिए हैं। आयोग अब भर्ती के लिए अगले हफ्ते विज्ञापन जारी करेगा। भर्ती होने से सरकारी स्कूलों में ठप पड़ी कंप्यूटर शिक्षा शुरू हो सकेगी।