- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: फिर शुरू हुआ चिटों पर भर्तियों का दौर : भाजपा फिर शुरू हुआ चिटों पर भर्तियों का दौर : भाजपा

फिर शुरू हुआ चिटों पर भर्तियों का दौर : भाजपा

शिमला: हिमाचल में चिटों पर भर्तियों का दौर पुन: प्रारंभ हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने जारी बयान में प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाया है।
उक्त नेताओं ने कहा है कि प्रदेशभर से सरकारी व अद्र्धसरकारी नौकरियों के चयन में धांधलियों की पुख्ता जानकारी मिल रही है। कहा गया है कि निष्पक्ष जांच होने पर प्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला सामने आएगा।

भाजपा नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा है कि शिक्षा, वन विभाग, बैंक व अन्य विभागों में भर्तियों में अनियमितताओं की सूचनाएं तो मिल ही रही थीं लेकिन अब तो पर्यटन विभाग में भी अपने परिचित लोगों को बिना किसी प्रक्रिया के नौकरियों पर रखा जा रहा है। हद तो यह है कि कांग्रेसी मंत्रियों और बोर्ड ऑफ  डायरैक्टर के सिफारिश पत्रों में नौकरियों के साथ-साथ टूरिज्म के होटलों के नाम भी अंकित हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि शुरूआती दौर में यूटिलिटि वर्कर्ज के नाम पर रखे गए या रखे जा रहे संबंधित लोगों को सरकार बदलने से पूर्व पक्का करने के लिए नीति बनाई जाएगी जो अपने आप में एक बड़ा घोटाला है। कहा गया है कि पात्र व्यक्तियों को दरकिनार करके अपात्र लोगों को कांग्रेस पहले भी इस तरह के घपले और बेईमानी करके नौकरियां देती रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की चयन प्रक्रिया पर कड़ा रुख अपनाया जाएगा। कहा गया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर इन सब घोटालों की निष्पक्ष जांच होगी।



चार्जशीट में पेश किए जाएंगे सबूत
भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सत्ता में वापस आने का कोई रास्ता न देखकर कांग्रेसी नेता दोनों हाथों से प्रदेश को लूट कर अपने घर भर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के संरक्षण के चलते खनन माफिया, वन माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया और ट्रांसफर माफिया प्रदेशभर में पहले से ही सक्रिय था लेकिन अब नौकरियों के चयन में अनियमितताएं करके प्रदेश सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के साथ जो अन्याय कर रही है, भाजपा उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। आगामी चार्जशीट में भाजपा न केवल इस मुद्दे को शामिल करेगी बल्कि सबूत भी मुहैया करवाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement