ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल के दस शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। राजभवन में आयोजित होने वाले गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे।
राज्य स्तरीय पुरस्कार देने के लिए साल 2016 में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों का चयन किया गया है। यह दस शिक्षक जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, ऊना से हैं। इस दौरान बीते साल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले चार शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। आवेदनों की छंटनी के लिए विभाग ने एक कमेटी गठित की थी। कमेटी ने छंटनी के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
राज्य स्तरीय पुरस्कार देने के लिए साल 2016 में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों का चयन किया गया है। यह दस शिक्षक जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, ऊना से हैं। इस दौरान बीते साल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले चार शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। आवेदनों की छंटनी के लिए विभाग ने एक कमेटी गठित की थी। कमेटी ने छंटनी के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों के नाम फाइनल कर दिए हैं।