; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

रिक्त पड़े पदों को लेकर एसएफअाई भड़की

ब्यूरो, सोलन डिग्री कॉलेज सोलन की एसएफआई इकाई की बैठक में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों का मामला गरमाया रहा। तय हुआ कि शिक्षकों के पदों को भरने के लिए एसएफआई अध्यापक मेरा आंदोलन शुरू करेगी।
बैठक इकाई सचिव विकास ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में काफी समय से शिक्षकों और गैर शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर चर्चा की गई। एसएफआई ने कहा कि जिला मुख्यालय के कॉलेज में करीब 3 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन दो सालों से इस कॉलेज में मुख्य विषय के अध्यापकों के पद खाली पड़े है। इसमें मुख्य रूप से गणित, कैमेस्ट्री, फिजिक्स, राजनीतिक शास्त्र और हिंदी शामिल है। इसके अलावा कॉलेज में गैर शिक्षक वर्ग के पद भी खाली पड़े हैं। इसकी वजह से दिन प्रतिदिन छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि एसएफआई काफी समय से इस मांग को उठा रही है। इस मांग को जिला उपायुक्त और कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से भी प्रशासन को सूचित किया गया। लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। प्रशासन का यह ढीला रवैया दर्शाता है कि प्रशासन को छात्रों की कितनी प्रवाह है। चेताया कि अगर इस मांग को लेकर प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो एसएफआई तमाम छात्रों को लामबंद कर प्रदेश सरकार के खिलाफ अध्यापक मेरा आंदोलन शुरू करेगी।

इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव के अंदर भी प्रदेश सरकार को इन छात्र विरोधी नीतियों का नतीजा भुगतना पड़ेगा। एसएफआई मांग भी करती है कि वर्ष 2017 में जब नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी तब तक महाविद्यालय में शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के पदों को भरा जाए। इस मौके पर संजीव पांटा, विकास, अजय, चेतन शर्मा, अंजली, गीता, संजय, शिल्पा, मीना, प्रिया, नितिका और अन्य मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news