ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला 31 दिसंबर को एक साल का कांट्रेक्ट पूरा कर चुके एसएमसी शिक्षकों का कांट्रेक्ट दोबारा रिन्यू करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शिक्षा निदेशालय नए शैक्षणिक सत्र से पहले कांट्रेक्ट को रिन्यू करेगा। शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों का कांट्रेक्ट 31 दिसंबर को समाप्त हुआ है।
जबकि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों का कांट्रेक्ट फरवरी में समाप्त होगा। इन शिक्षकों का कांट्रेक्ट भी निदेशालय साथ में ही बढ़ाएगा। उधर, राज्य सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के लिए अनुबंध पालिसी बनाने का आश्वासन भी दिया है।
प्रदेश में करीब चार हजार एसएमसी शिक्षक तैनात हैं। दूरदराज के स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्तियां दी गई हैं। जिन स्कूलों में नियमित शिक्षक जाने से गुरेज करते हैं वहां एसएमसी शिक्षकों के सहारे ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इन शिक्षकों के साथ शिक्षा निदेशालय हर साल कांट्रेक्ट करता है।
एसएमसी के तहत लगाए गए जेबीटी शिक्षक को 3500 रुपये, टीजीटी को 6000 रुपये और सीएंडवी शिक्षक को 4500 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने एसएमसी से तैनात शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षकों को भेजने पर भी रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल बिंटा ने बताया है कि एसएमसी शिक्षकों का जल्द ही कांट्रेक्ट रिन्यू कर दिया जाएगा। स्कूलों में पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी।
जबकि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों का कांट्रेक्ट फरवरी में समाप्त होगा। इन शिक्षकों का कांट्रेक्ट भी निदेशालय साथ में ही बढ़ाएगा। उधर, राज्य सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के लिए अनुबंध पालिसी बनाने का आश्वासन भी दिया है।
प्रदेश में करीब चार हजार एसएमसी शिक्षक तैनात हैं। दूरदराज के स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्तियां दी गई हैं। जिन स्कूलों में नियमित शिक्षक जाने से गुरेज करते हैं वहां एसएमसी शिक्षकों के सहारे ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इन शिक्षकों के साथ शिक्षा निदेशालय हर साल कांट्रेक्ट करता है।
एसएमसी के तहत लगाए गए जेबीटी शिक्षक को 3500 रुपये, टीजीटी को 6000 रुपये और सीएंडवी शिक्षक को 4500 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने एसएमसी से तैनात शिक्षकों की जगह नियमित शिक्षकों को भेजने पर भी रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीएल बिंटा ने बताया है कि एसएमसी शिक्षकों का जल्द ही कांट्रेक्ट रिन्यू कर दिया जाएगा। स्कूलों में पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी।