कुल्लू: ड्यूटी के दौरान
स्कूल से गायब रहने शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है।
कुल्लू जिले के ढालपुर स्कूल से गायब अध्यापक और प्रधानाचार्य की रिपोर्ट
शिक्षा विभाग की हाई आथारिटी के पास पहुंच गई है। हाई अथारिटी ने कड़ा
संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार
शिक्षा विभाग की हाई अथारिटी की ओर से प्रधानाचार्य समेत सभी गायब
अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी हो गया है। इन अध्यापकों पर निलंबन की
तलवार भी लटक चुकी है। इंस्पेक्शन विंग ने जिला कुल्लू के ब्वायज सीनियर
सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में छापामारी के बाद जो भी त्रुटियां पाई हैं, उनकी
सारी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दी है। वहीं
इंस्पेक्शन विंग की छापामारी के दौरान स्कूल से गायब रहने वाले अध्यापकों
के खुलासे से जिला कुल्लू के शिक्षक ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के
शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।आधे दिन की छुट्टी पर भी नहीं जा सकते अध्यापक
बता दें कि गुरुवार को लंच टाइम के बाद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्शन विंग ने ब्यायज स्कूल ढालपुर कुल्लू में छापामारी की। इस दौरान रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के बाद चार अध्यापक और प्रिंसीपल गायब पाए गए। हालांकि प्रिंसीपल साहब तो छुट्टी होने से कुछ देर पहले स्कूल पहुंच गए। इस दौरान टीम भी प्रिंसीपल कार्यालय में कागजों को खंगाल रही थी। हालांकि जो चार अध्यापक स्कूल से गायब थे, उन्होंने प्रधानाचार्य को आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र सौंपे थे। सभी ने प्रार्थना पत्र में जरूरी काम लिखा था, लेकिन ये अध्यापक मौहल स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंच गए थे। ऐसे में इंस्पेक्शन विंग में तैनात इंस्पेक्शन उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर और इंस्पेक्शन प्रधानाचार्य अमर सिंह ने प्रार्थना पत्र को कैंसिल किया। बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाएं सिर पर होने के चलते अध्यापकों के अवकाश पर रोक लगाई है। अब अध्यापक आधे दिन की छुट्टी पर भी नहीं जा सकते हैं।