जागरण टीम, मंडी :
मंडी जिला में नई पेंशन स्कीम के खिलाफ शिक्षकों व कर्मचारियों ने आवाज
बुलंद की। शिक्षकों व कर्मचारियों का साफ कहना है कि उन्हें यह योजना किसी
भी सूरत में मंजूर नहीं है। उन्होंने इसके खिलाफ न केवल विरोध प्रदर्शन
किया बल्कि कई ज्ञापन देकर अपने इरादे भी जाहिर कर दिया।
जिला के कई इलाकों में शिक्षक व कर्मचारी इस योजना के खिलाफ मुखर हो गए हैं। मंडी में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान जिला के प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर खंड स्तर पर आवाज बुलंद की।
संघ के जिला प्रधान प्रेम ¨सह व प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल की अगुवाई में बल्ह खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के बाहर धरना दिया। जिला प्रधान प्रेम ¨सह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से बाहर कर उनके हक पर कुठाराघात किया है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सीएम व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग उठाई है कि मई 2003 के बाद सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। अन्यथा प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से बाहर कर सीपीएफ में शामिल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। यही नहीं छठे वेतन आयोजन की विसंगतिओं को दूर करने व शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं के निपटारे के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग गठित करने की मांग की है। इस अवसर पर खंड प्रधान भीम ¨सह, महासचिव पुष्पराज सैनी, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन, कोषाध्यक्ष जीवन लाल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। सदर खंड के शिक्षकों ने प्रधान ललित शर्मा की अगुवाई में यू ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, शिक्षा खंड साईगलू में पीटीएफ प्रधान जोध ¨सह ठाकुर की अगुवाई में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया व खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। वहीं, शिक्षा खंड द्रंग-1 के शिक्षकों ने पीटीएफ प्रधान अतुल लखनपाल की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी के बाहर नारेबाजी कर पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग उठाई।
जिला के कई इलाकों में शिक्षक व कर्मचारी इस योजना के खिलाफ मुखर हो गए हैं। मंडी में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान जिला के प्राथमिक शिक्षकों ने बुधवार को पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर खंड स्तर पर आवाज बुलंद की।
संघ के जिला प्रधान प्रेम ¨सह व प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल की अगुवाई में बल्ह खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के बाहर धरना दिया। जिला प्रधान प्रेम ¨सह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना से बाहर कर उनके हक पर कुठाराघात किया है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सीएम व राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांग उठाई है कि मई 2003 के बाद सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। अन्यथा प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से बाहर कर सीपीएफ में शामिल कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। यही नहीं छठे वेतन आयोजन की विसंगतिओं को दूर करने व शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं के निपटारे के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग गठित करने की मांग की है। इस अवसर पर खंड प्रधान भीम ¨सह, महासचिव पुष्पराज सैनी, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन, कोषाध्यक्ष जीवन लाल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। सदर खंड के शिक्षकों ने प्रधान ललित शर्मा की अगुवाई में यू ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, शिक्षा खंड साईगलू में पीटीएफ प्रधान जोध ¨सह ठाकुर की अगुवाई में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया व खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। वहीं, शिक्षा खंड द्रंग-1 के शिक्षकों ने पीटीएफ प्रधान अतुल लखनपाल की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी के बाहर नारेबाजी कर पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग उठाई।