; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

आनी(कुल्लू)। आनी की प्राथमिक पाठशालाओं से नदारद रहने वाले शिक्षकों की चेकिंग के लिए दो शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। इसका जिम्मा दो इंस्पेक्शन कैडर सेल के दो तेज तर्रार वरिष्ठ केंद्रीय शिक्षकों को दिया गया है। इसमें दलाश में सीएचटी के पद पर तैनात मंगलदास और बिनन में सीएचटी पद पर नियुक्त गोपालदास को यह अहम जिम्मेवारी दी गई है। दोनों ही शिक्षक तेज तर्रार और नियमों के लिए बहुत सख्त हैं। प्राथमिक शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।

आनी ब्लॉक में 117 प्राथमिक पाठशालाओं के अलावा दर्जनों निजी स्कूल भी हैं, जिन पर इन दोनों अध्यापकों की पैनी नजरें रहेगी। शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों शिक्षक सभी स्कूलों में कभी भी इंस्पेक्शन के लिए पहुंच सकते हैं। सुबह दस से सायं पांच बजे के बीच यदि कोई भी शिक्षक स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद गैर हाजिर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है। उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता के विश्वास को जीतने के लिए वे ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने से कभी भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार स्कूलों में घट रही छात्रों की संख्या चिंता का विषय है। काबिल अध्यापक होने के बावजूद हम लोगों का विश्वास नहीं जीत पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास शिक्षा का आधारभूत ढांचा बनाने का अहम जिम्मा है, इसलिए तमाम शिक्षकों से अपील की है कि सभी समाज के प्रति अपनी अहम जिम्मेवारियां समझें। 

UPTET news