प्रदेशसरकार शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के कई दावे कर रही है, लेकिन
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों ने दावों की
पोल खोल कर रख दी है। ऐसी ही स्थिति निरमंड खंड के रावमा पाठशाला खरगा की
है, जहां पिछले एक वर्ष से प्रधानाचार्य समेत अन्य विषय के 8 शिक्षकों के
पद खाली है।
ऐसे में बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित है। इसको देखते हुए खरगा पंचायत के प्रधान मोती राम कश्यप और उपप्रधान रोशन लाल सहित बीडीसी सदस्य मिथलेश, एसएमसी प्रधान सुभाष चंद और शकुंतला ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो, आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ये पद हैं खाली :खरगा स्कूल में पिछले एक वर्ष से प्रधानाचार्य समेत नॉन मेडिकल, मेडिकल, टीजीटी ऑटस के 1, भाषा अध्यापक, डीपीई, इतिहास, संस्कृत विषय के शिक्षकों के पद खाली चल रहे है। इस स्कूल में 262 छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सबसे अधिक समस्या तो ऑटस विषय में जमा एक और जमा दो में शिक्षा ग्रहण करने वाले 53 विद्यार्थियों की है, जो बिना शिक्षक के जुगाड़ से पड़ाई कर रहे है। ऐसे में शिक्षकों के पद खाली होने से अभिभावक खासे परेशान हैं।
^उक्त स्कूल में कई शिक्षकों के ऑडर हो चुके हैं, अभी तक किसी शिक्षक ने ज्वाइनिंग नही की सरकार इस विषय पर लेकर गंभीर है। खूबराम, विधायक
^सरकार विधायक से कई बार रिक्त पड़े पदों के बारे में कह चुके हैं। अब खरगा पंचायत ने चुनाव बहिष्कार करने का मन माना लिया हैं। मोतीराम, प्रधान पंचायत खरगा।
^रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों के बारे में सरकार और उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया है। अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। डॉप्रेम सिंह, प्रधानाचार्य वरिष्ठ पाठशाला खरगा।
ऐसे में बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित है। इसको देखते हुए खरगा पंचायत के प्रधान मोती राम कश्यप और उपप्रधान रोशन लाल सहित बीडीसी सदस्य मिथलेश, एसएमसी प्रधान सुभाष चंद और शकुंतला ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो, आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ये पद हैं खाली :खरगा स्कूल में पिछले एक वर्ष से प्रधानाचार्य समेत नॉन मेडिकल, मेडिकल, टीजीटी ऑटस के 1, भाषा अध्यापक, डीपीई, इतिहास, संस्कृत विषय के शिक्षकों के पद खाली चल रहे है। इस स्कूल में 262 छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सबसे अधिक समस्या तो ऑटस विषय में जमा एक और जमा दो में शिक्षा ग्रहण करने वाले 53 विद्यार्थियों की है, जो बिना शिक्षक के जुगाड़ से पड़ाई कर रहे है। ऐसे में शिक्षकों के पद खाली होने से अभिभावक खासे परेशान हैं।
^उक्त स्कूल में कई शिक्षकों के ऑडर हो चुके हैं, अभी तक किसी शिक्षक ने ज्वाइनिंग नही की सरकार इस विषय पर लेकर गंभीर है। खूबराम, विधायक
^सरकार विधायक से कई बार रिक्त पड़े पदों के बारे में कह चुके हैं। अब खरगा पंचायत ने चुनाव बहिष्कार करने का मन माना लिया हैं। मोतीराम, प्रधान पंचायत खरगा।
^रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों के बारे में सरकार और उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया है। अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। डॉप्रेम सिंह, प्रधानाचार्य वरिष्ठ पाठशाला खरगा।