हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
आखिर पक्की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार की नोटिफिकेशन का इंतजार क्यों
किया जा रहा है? समय पर अनुबंध शिक्षकों की पक्की नियुक्ति की प्रक्रिया
शुरू नहीं करने को लेकर राजकीय अध्यापक संघ ने उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमर
देव को पत्र लिखा है।
इसमें कहा गया है कि अनुबंध प्रक्रिया के लिए तीन
वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के बाद पक्की नियुक्ति के लिए डाटा इकट्ठा करने
में देरी करना गलत है। शिक्षा विभाग में ही ऐसी परेशानी का सामना करना पड़
रहा है।
उन्होंने कहा कि बाकी विभागों में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष
विरेंद्र चौहान का कहना है कि शिक्षा विभाग मेंं डाटा इकट्ठा करने की
प्रक्रिया पूरी करने में ही काफी लंबा समय लग जाता है। संघ ने ये भी कहा है
कि पहली मई को शिक्षक संघों की मांगों पर शिक्षा मंत्री के साथ एचजीटीयू
की बैठक में इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा। विरेंद्र चौहान का कहना है कि
अभी आयोजित की जाने वाली इस बैठक में कर्मचारियों की सेवानिवृत आयु 62 वर्ष
करने और पुरानी पेंशन को बहाल करने का मु्द्दा भी शिक्षा मंत्री के समक्ष
मुख्यतौर पर पेश किया जाएगा।
संघ का कहना है कि शिक्षकों की काफी लंबित मांगे हैं, जिस पर विभाग
सुस्ती से काम कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि पदोन्नति व नियमितीकरण पर नई
ग्रेड पे देना, अगले वेतन आयोग के लाभ जारी करना, सभी भत्तों को पंजाब व
केंद्र्र सरकार के समान जारी करना, उच्च शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक
की नियुक्ति हेतु दस वर्ष स्कूली शिक्षण अनुभव रखने की मांग शिक्षा मंत्री
के समक्ष उठाई जाएगी।