शिक्षा विभाग का यह प्रस्ताव सिरे चढ़ा तो इस साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले अध्यापकों को केवल नकद पुरस्कार से ही सम्मानित किया जाएगा।
चार सितंबर 2015 को वीरभद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में 24 अवार्ड विजेता शिक्षकों को सेवा विस्तार देने का फैसला लिया था। शिक्षक दिवस पर प्र्रोत्साहन के तौर पर तोहफा देते हुए पूर्व सरकार ने नेशनल अवार्डी शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार और इंक्रीमेंट, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को एक साल का सेवा विस्तार देने की घोषणा की थी।