संवाद सहयोगी, चंबा : जिला में टीजीटी काउंसि¨लग का शेड्यूल स्थगित कर
दिया गया है। इस संदर्भ में प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा ने निर्देश जारी
कर दिए हैं।
निर्देश के अनुसान तय तिथियों के अनुसार अब चंबा में टीजीटी
काउंसि¨लग नहीं होगी। अपरिहार्य कारणों के चलते टीजीटी काउंसि¨लग तिथि को
स्थगित किया गया है। अब शिक्षा विभाग के नए निर्देश के बाद ही आगामी
शेड्यूल जारी होगा।
चंबा में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल व टीजीटी आर्ट्स के अध्यापकों की
तैनाती होनी है। इसके लिए विभाग ने पिछले सप्ताह ही काउंसि¨लग शेड्यूल जारी
किया था। लेकिन अब इस शेड्यूल को विभाग ने स्थगित कर दिया है। इसके चलते
अब बेरोजगारों को टीजीटी काउंसि¨लग के लिए आगामी तिथि का इंतजार करना होगा।
विभाग ने पहले 18 से 21 अगस्त तक टीजीटी काउंसि¨लग का शेड्यूल निर्धारित
किया था।
कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजीव पुरी ने बताया कि पहले
निर्धारित शेड्य़ूल को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, नया शेड्यूल
आगामी आदेश के बाद जारी कर दिया जाएगा।