शिमला: प्रदेश सरकार
शिक्षा विभाग में 2000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इसको
लेकर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है, जिसे मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में
चर्चा को लाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस समय प्रदेश के शिमला व सिरमौर
जिलों में शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी चल रही है। इन दोनों जिलों में
शिक्षकों की भारी कमी है। इसकी कमी को दूर करने का सरकार प्रयास कर रही है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में शिक्षक ों की कमी को दूर करना के
लिए प्रयासरत है।अगले माह 1000 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा
विभाग में शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया जारी है। अगले माह शिक्षा
विभाग लगभग 1000 से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति देने जा रहा है। उन्होंने
कहा कि उच्च न्यायालय से जे.बी.टी. शिक्षकों का परिणाम घोषित करने की
अनुमति मिलने के बाद लगभग 650 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी।
निदेशालय में शिक्षकों की नियुक्ति नियमों के तहत
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा निदेशालय
में शिक्षकों की तैनाती नियमों के तहत की गई है। हालांकि यह मामला विधानसभा
के शीतकालीन सत्र में भी उठा था लेकिन इन सभी शिक्षकों की नियुक्तियां
शिक्षा निदेशालय में नियमों के तहत हुई हैं।