रोहड़ू। प्रदेश अनुबंध पीटीए शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर हिटलरशाही रूख
अपनाने का आरोप लगाया है। पीटीए शिक्षकों ने नियमितीकरण के लिए सरकार को 31
दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। जनवरी में पीटीए शिक्षकों ने सरकार के
खिलाफ आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष बोविल ठाकुर और उपाध्यक्ष ठाकुर मधुबाला भंडारी ने
संयुक्त बयान में अनुबंध पूर्ण कर चुके शिक्षकों को नियमित न करने पर
हैरानी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ही अनुबंध नीति होने
के बावजूद सरकार नियमित न करके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
बोविल ठाकुर ने कहा है कि एक तरफ सरकार एसएमसी पर भर्ती को फिर से शुरू कर
रही है। दूसरी ओर हमारे तय नियमितीकरण को रोककर हिटलरशाही का प्रमाण दे रही
हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 31 दिसंबर तक पीटीए शिक्षकों का
नियमितीकरण नहीं किया गया तो पीटीए शिक्षक अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर
भी उतरने से गुरेज नहीं करेंगे। जिसके लिए पूरी तरह से शिक्षा विभाग व
प्रदेश सरकार जिम्मेवारी होगी। पीटीए शिक्षक 6 जनवरी को बिलासपुर में एक
प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन करेंगे। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू किए जाएंगे।