- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: CTET 2019: CBSE सीटीईटी OMR शीट और कैलकुलेशन शीट के लिए आवेदन शुरू, देने होंगे 500 रुपये CTET 2019: CBSE सीटीईटी OMR शीट और कैलकुलेशन शीट के लिए आवेदन शुरू, देने होंगे 500 रुपये

CTET 2019: CBSE सीटीईटी OMR शीट और कैलकुलेशन शीट के लिए आवेदन शुरू, देने होंगे 500 रुपये

CTET 2019: सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2019 के अभ्यर्थियों को उनकी ओएमआर शीट और कैलकुलेशन शीट करा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन अभ्यर्थियों ने सीटीईटी परीक्षा दी थी, वह 31 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदकों को अपने आवेदन में अपने रोल नंबर, नाम और पते का सही उल्लेख करना होगा। बैंक ड्राफ्ट के पीछे रोल नंबर और नाम का भी उल्लेख करना होगा। ओएमआर शीट के साथ कैलकुलेशन शीट उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट से ही भेजी जाएगी। 31 जनवरी, 2020 के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बैंक ड्राफ्ट Secretary, CBSE के नाम पर होगा और नई दिल्ली पर पेयबल होगा।
बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन पत्र इस पते पर भेजना होगा-
CTET Unit, Central Board of Secondary Education (CBSE), 3rd Floor, PS 1-2, I.P. Extension, Patparganj, Delhi-110092
सीबीएसई ने पिछले शुक्रवार को रिकॉर्ड समय में परीक्षा के सिर्फ 19 दिनों बाद ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019 ( सीटीईटी 2019 )  का परिणाम जारी कर दिया था। रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। पास उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा। सीटीईटी पास उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स जारी की जाएगी। लॉग इन डिटेल्स के जरिए वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलॉड कर सकेंगे। लॉग इन डिटेल्स पास उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। जल्द ही सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500)
 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या - 3,12,558
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement