संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राजकीय सीएंडवी शिक्षकों के 15 सौ पदों को
भरने की स्वीकृति बजट सत्र में सरकार ने दे दी है, जिसमें ये पद 50 फीसद
कमीशन तथा 50 फीसद बेचवाइज भरे जाएंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाई का नया सत्र शुरू हो चुका है तथा
प्रदेश में सीएंडवी शिक्षकों के 5385 पद रिक्त हैं सरकार ने बजट सत्र में
सीएंडवी के 15 सौ पदों को भरने की मंजूरी तो दी पर इन्हें भरने के आदेश
शिक्षा विभाग को जारी नहीं हुए हैं।
सबसे ज्यादा रिक्त पद पीईटी के 1617 तथा कला अध्यापक के 1296 पद स्कूलों में रिक्त हैं।
हिमाचल प्रदेश सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने विभाग से मांग की कि 1500 पदों का विभाजन कला अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, भाषा अध्यापक तथा शास्त्री अध्यापकों में बराबर किया जाए। पदों में असमानता का भेदभाव संघ कतई बर्दास्त नहीं करेगा। संघ ने सरकार से मांग की कि नए स्तरोन्नत माध्यमिक स्कूलों में कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों के पदों की स्वीकृति दें।
संघ के महासचिव राकेश संदल, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र पठानिया, सीताराम, कांगड़ा के प्रधान एचएस मस्ताना, चंबा से चतर ¨सह सूर्यवंशी, हमीरपुर से सुरेंद्र कुमार, ऊना से रमन सहोड़, मंडी से प्रहलाद चंद, कुल्लू से गो¨वद ठाकुर, बिलासपुर से कश्मीर चंद, सिरमौर से घनवीर शिमला से नरेंद्र शर्मा, सोलन से कमल चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा राठौर, मुख्यालय सचिव विरेंद्र ढ़ालटा ने सरकार से मांग की है कि स्वीकृत 15 सौ पदों को कैबिनेट से मंजूरी देकर शिक्षा विभाग को इन पदों को भरने के आदेश जारी करें, ताकि बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो पाएं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सबसे ज्यादा रिक्त पद पीईटी के 1617 तथा कला अध्यापक के 1296 पद स्कूलों में रिक्त हैं।
हिमाचल प्रदेश सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने विभाग से मांग की कि 1500 पदों का विभाजन कला अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, भाषा अध्यापक तथा शास्त्री अध्यापकों में बराबर किया जाए। पदों में असमानता का भेदभाव संघ कतई बर्दास्त नहीं करेगा। संघ ने सरकार से मांग की कि नए स्तरोन्नत माध्यमिक स्कूलों में कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों के पदों की स्वीकृति दें।
संघ के महासचिव राकेश संदल, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र पठानिया, सीताराम, कांगड़ा के प्रधान एचएस मस्ताना, चंबा से चतर ¨सह सूर्यवंशी, हमीरपुर से सुरेंद्र कुमार, ऊना से रमन सहोड़, मंडी से प्रहलाद चंद, कुल्लू से गो¨वद ठाकुर, बिलासपुर से कश्मीर चंद, सिरमौर से घनवीर शिमला से नरेंद्र शर्मा, सोलन से कमल चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा राठौर, मुख्यालय सचिव विरेंद्र ढ़ालटा ने सरकार से मांग की है कि स्वीकृत 15 सौ पदों को कैबिनेट से मंजूरी देकर शिक्षा विभाग को इन पदों को भरने के आदेश जारी करें, ताकि बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो पाएं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC