ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कार्यकारी परिषद की बैठक में नए शैक्षणिक सत्र से यूजी कोर्स में विवि अनुदान आयोग की ओर से रूसा लागू करने के लिए जारी किए गए डाक्यूमेंट के मुताबिक सिलेबस और पाठ्यक्रम लागू करने के फैसले की अधिसूचना जारी कर दी है।
विवि के कुलसचिव डा. पंकज ललित की ओर से जारी की इस अधिसूचना के बाद इसी सप्ताह विवि की अधिष्ठाता अध्ययन की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडीज, निदेशकों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में रूसा को यूजी में यूजीसी कार्ययोजना को लागू किए जाने पर गाइडलाइन तय की जाएगी। इसके बाद ही इन गाइडलाइन को कॉलेजों को भेजा जाएगा। विवि से संबद्ध सभी 110 से अधिक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी इसी यूजीसी की कार्ययोजना के मुताबिक संचालित की जानी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC