राज्य ब्यूरो, शिमला : एक ही पद पर तैनाती के बावजूद पीजीटी शिक्षकों को
अलग-अलग वेतन मिल रहा है। इस साल अप्रैल में अनुबंध से नियमित हुए पीजीटी
को पिछले साल नियमित हुए पीजीटी से कम वेतन पर फिक्स किया जा रहा है। 2015
में अनुबंध से नियमित हुए पीजीटी व टीजीटी से 2016 में नियमित पीजीटी को
लगभग 3500 रुपये कम वेतन फिक्स किया जा रहा है। यह सवाल स्कूल प्रवक्ता संघ
ने उठाया है।
संघ के प्रधान काना सिंह रॉकी ने कहा कि प्रदेश वित्त विभाग की पदवार संशोधित वेतन बारे नियम अधिसूचना 27 सितंबर 2012 को जारी हुई थी। इस अधिसूचना के अनुसार पीजीटी को इनिशियल स्टार्ट 12290, ग्रेड-पे 4200=16290 दिया है। शिक्षा विभाग ने 2015 में नियमित हुए पीजीटी को इसी अधिसूचना के अनुसार वेतन पर फिक्स किया था। अब अप्रैल 2016 में जो पीजीटी अनुबंध से नियमित हुए हैं, उनको विभाग इनिशियल स्टार्ट के स्थान पर न्यूनतम पे बैंड पर वेतन फिक्स कर रहा है।
बिना बीएड के प्रवक्ता नहीं हुए नियमित
जो शिक्षक अनुबंध पर 5 साल पूरे कर चुके हैं, वो नॉन बीएड और ईओएल के कारण नियमित नहीं हो पाए हैं। उक्त पदों के लिए 2008 में विज्ञापन किया गया था तो उस समय वाणिज्य प्रवक्ताओं के लिए बीएड अनिवार्य नहीं थी। उक्त प्रवक्ताओं की नियुक्तिबिना बीएड के ही हुई है। संघ ने कहा है कि अब बीएड न होने की सूरत में उक्त प्रवक्ताओं का नियमितीकरण रोकना अन्यायपूर्ण है। जल्द से इन प्रवक्ताओं को नियमित किया जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
संघ के प्रधान काना सिंह रॉकी ने कहा कि प्रदेश वित्त विभाग की पदवार संशोधित वेतन बारे नियम अधिसूचना 27 सितंबर 2012 को जारी हुई थी। इस अधिसूचना के अनुसार पीजीटी को इनिशियल स्टार्ट 12290, ग्रेड-पे 4200=16290 दिया है। शिक्षा विभाग ने 2015 में नियमित हुए पीजीटी को इसी अधिसूचना के अनुसार वेतन पर फिक्स किया था। अब अप्रैल 2016 में जो पीजीटी अनुबंध से नियमित हुए हैं, उनको विभाग इनिशियल स्टार्ट के स्थान पर न्यूनतम पे बैंड पर वेतन फिक्स कर रहा है।
बिना बीएड के प्रवक्ता नहीं हुए नियमित
जो शिक्षक अनुबंध पर 5 साल पूरे कर चुके हैं, वो नॉन बीएड और ईओएल के कारण नियमित नहीं हो पाए हैं। उक्त पदों के लिए 2008 में विज्ञापन किया गया था तो उस समय वाणिज्य प्रवक्ताओं के लिए बीएड अनिवार्य नहीं थी। उक्त प्रवक्ताओं की नियुक्तिबिना बीएड के ही हुई है। संघ ने कहा है कि अब बीएड न होने की सूरत में उक्त प्रवक्ताओं का नियमितीकरण रोकना अन्यायपूर्ण है। जल्द से इन प्रवक्ताओं को नियमित किया जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC