मुख्यमंत्री वीरभद्र
सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया कि
प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) को विशेष प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी दी
जाए। उन्होंने कहा कि इससे वे शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू करते हुए
शैक्षणिक ढांचा सुदृढ़ कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के
विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था करने का मामला भी केंद्रीय
मंत्री के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि इससे देश भर में शिक्षा का ढांचा
मजबूत होगा। मंगलवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रकाश
जावड़ेकर को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री बनने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1259 पैट शिक्षक तैनात हैं। इनके लिए छह महीने के विशेष प्रशिक्षण का प्रावधान होना चाहिए। इससे हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1259 पैट शिक्षक तैनात हैं। इनके लिए छह महीने के विशेष प्रशिक्षण का प्रावधान होना चाहिए। इससे हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जा सकेगा।