- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: और आदर्श विद्यालय अधिसूचित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री और आदर्श विद्यालय अधिसूचित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

और आदर्श विद्यालय अधिसूचित करेगी सरकार: मुख्यमंत्री

शिमला । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को शिमला के समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा सफलता एवं विकास की कुंजी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टमोर स्कूल शिमला की तर्ज पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी को आदर्श विद्यालय घोषित करने के अलावा घणाहट्टी, सुन्नी तथा हलोग-धामी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को शीघ्र ही आदर्श विद्यालय के रूप में अधिसूचित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के चंद शब्दों के उच्चारण से स्वयं को शिक्षित मानने के बजाए शिक्षा में गुणवत्ता लाना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अल्प ज्ञान के बजाए अपने आप को पूर्ण ज्ञान से सुसज्जित करना चाहिए और महज परीक्षा उतीर्ण करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि बच्चे को कम से कम 95 प्रतिशत अंक हासिल कर मैरिट में स्थान पाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्देश्य को हासिल करने के लिए हमें समस्त बुनियादी सुविधाओं व अधोसंचरना के सुदृढ़ीकरण सहित और अधिक आदर्श विद्यालयों की आवश्यकता है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि अध्यापकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर बच्चों के प्रति पूरी तरह अपने आप को समर्पित करना चाहिए और बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान राज्य की लगभग 15500 पाठशालाओं में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरा गया और शेष रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त, राज्य के दूरदराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 116 डिग्री कालेज कार्यरत हैं, जिनमें विशेषकर लड़कियां लाभान्वित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 37 पाठशालाएं खोली अथवा स्तरोन्नत की हैं, जिनमें 8 प्राथमिक पाठशालाएं, 11 राजकीय माध्यमिक पाठशालाएं, 8 राजकीय उच्च पाठशालाएं तथा 9 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं शामिल हैं।इसके अलावा, सुन्नी तहसील के बसन्तपुर में पॉलीटैक्निक कालेज अधिसूचित किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुन्नी, दाड़गी तथा जलोग में तीन औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की गई है, जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि 105 करोड़ रुपये की एक प्रमुख घड़ोग-घंडल जलापूर्ति योजना लगभग पूरी होने वाली है, जिससे शिमला ग्रामीण की 41 पंचायतें लाभान्वित होंगी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रश्न है, नागरिक अस्पताल सुन्नी को 50 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया है। धामी, शोघी तथा जलोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत किया गया है। क्षेत्र में 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं।मुख्यमंत्री ने शिक्षण तथा अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए 15 हजार रुपये की राशि की घोषणा की।रावमापा शोघी की प्रधानाचार्य अनिता शर्मा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
तारादेवी में 2.76 करोड़ के विश्राम गृह की रखी आधाशिला:इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी मुख्यालय के समीप तारादेवी में 2.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन की आधाशिला रखी, जिसमें 14 बिस्तरों की डोरमैटरी तथा 10 कमरों के अतिरिक्त 12 कमरे होंगे। राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष हर्ष महाजन, जिला परिषद की अध्यक्ष धर्मिला हरनोट, ब्लॉक कांगेर्स समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपायुक्त रोहन ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।        

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement