; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकारी स्कूलों में शुरू हो नर्सरी कक्षा

संवाद सहयोगी, ऊना : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने निजी स्कूलों में मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। इसके लिए शिक्षक संघ शिक्षा विभाग से सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के लिए काफी समय से मांग कर रहा है।
इसके चलते अगर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने की मांग को पूरा नहीं किया जाता तो प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाभर के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि वह जिलाभर से 1000 की संख्या में एकत्रित होकर प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ऊना के बाहर प्रदर्शन करेंगे। प्राथमिक शिक्षकों ने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधक वर्षों से विद्यालय में बिना किसी विभागीय निर्देशों के नर्सरी की कक्षाएं चला रहे हैं। निजी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर पैसे का धंधा कर रहे हैं, क्योंकि निजी स्कूल प्रबंधकों के पास नर्सरी कक्षाएं शुरू करने के लिए कोई भी विभागीय स्वीकृति नहीं है। अगर निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं चलाई जा सकती हैं तो सरकारी विद्यालयों में भी नर्सरी की कक्षाएं शुरू की जानी चाहिए। इस संबंध में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मंगलवार को बैठक भी की। इसमें जिलाभर के कई स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बलविंद्र बैंस ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक ऊना एचआर गुलेरिया को भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि अगर शक्षा विभाग प्राथमिक अध्यापकों की मांगों को पूरा नहीं करता है कि जिला के सभी प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य 25 मार्च के आसपास जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर महासचिव राकेश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान जोगिंद्र मियां, कोषाध्यक्ष सतिंद्र मिन्हास, लेखाकार महेश शर्मा, ऊना ब्लॉक के अध्यक्ष सुभाष सैनी, शिक्षा खंड ऊना के महासचिव विजय शर्मा व अन्य उपस्थित थे। 

UPTET news