असमंजस में सरकार, जेबीटी के 700 पदों पर कैसे करें नियुक्तियां
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला शिक्षा विभाग में जेबीटी के 700 पदों पर भर्ती का मामला सचिवालय में फंस गया है। नियुक्तियां कैसे होंगी, इसको लेकर हिमाचल सरकार असमंजस में है।
पहले टेट की की मेरिट के आधार पर जिलों में शिक्षकों की भर्ती होती थी। अब शिक्षा विभाग ने 50 प्रतिशत बैच और 50 प्रतिशत टेट की मेरिट के आधार पर पद भरने का प्रस्ताव भेजा है।
फिलहाल, सरकार इस पर फैसला नहीं ले पा रही है। उधर, चुनावी साल में हिमाचल सरकार शिक्षा विभाग में 3700 से ज्यादा पद भरने जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेबीटी, सीएंडवी, एलटी, शास्त्री, पीईटी और ड्राइंग टीचर के पद भरे जाने हैं।
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला शिक्षा विभाग में जेबीटी के 700 पदों पर भर्ती का मामला सचिवालय में फंस गया है। नियुक्तियां कैसे होंगी, इसको लेकर हिमाचल सरकार असमंजस में है।
पहले टेट की की मेरिट के आधार पर जिलों में शिक्षकों की भर्ती होती थी। अब शिक्षा विभाग ने 50 प्रतिशत बैच और 50 प्रतिशत टेट की मेरिट के आधार पर पद भरने का प्रस्ताव भेजा है।
फिलहाल, सरकार इस पर फैसला नहीं ले पा रही है। उधर, चुनावी साल में हिमाचल सरकार शिक्षा विभाग में 3700 से ज्यादा पद भरने जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेबीटी, सीएंडवी, एलटी, शास्त्री, पीईटी और ड्राइंग टीचर के पद भरे जाने हैं।