- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए शिक्षक संघ का प्रदर्शन पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए शिक्षक संघ का प्रदर्शन

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए शिक्षक संघ का प्रदर्शन

हमीरपुर| प्राइमरी टीचर फैडरेशन (पीटीएफ) की जिला इकाई ने संघ के एआईपीटीएफ के सचिव ठाकुर प्रेम सिंह और पीटीएफ के प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए एडीएम रूपाली ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को अलग से यही ज्ञापन भेजा है। वहीं, पीटीएफ के पदाधिकारियों का शनिवार को शाम के समय ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। इससे पहले बीईईओ कार्यालय में पहुंचे और बीआरसी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में संगठन की कारगुजारी पर चर्चा हुई, जिसमें जिला प्रधान सहित ब्लॉक प्रधान आपस में बैठकों को तय करने और बहाने बनाने को लेकर उलझ पड़े। थोड़ी देर के लिए माहौल काफी गर्म हो गया। इस मौके पर एआईपीटीएफ सचिव प्रेम सिंह ठाकुर, प्रदेश महासचिव रणजीत गुलेरिया, जिला प्रधान देशराज शर्मा, ब्लॉक प्रधान संजय शर्मा, विनोद कुमार, राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

धर्मशाला: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य विरोध प्रदर्शन करते हुए।

भास्कर न्यूज | धर्मशाला

राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने तथा राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षक आयोग की मांग काे लेकर शनिवार को जिला कांगड़ा मुख्यालय धर्मशाला में विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा के बैनरतले आयोजित विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सदस्यों ने विरोध जताया कि वर्ष 2004 से नई पेंशन नीति का विरोध कर रहे हैं तथा पुरानी पेंशन योजनाओं को बहाल करने की मांग निरंतर कर रहे हैं लेकिन संघ द्वारा उठाई गई मांग की

नई पेंशन योजना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य के लिए अनिश्चितता का निर्माण करने वाली है जिसके कारण शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। वहीं, अखिल भारतीय शिक्षक संघ ने निर्णय लिया है कि पांच सितंबर तक न्यायोचित मांगों की पूर्ति की दिशा में केंद्र प्रदेश सरकारों ने आवश्यक कार्रवाई नहीं की तो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न चरणों में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष संजय पीसी महासचिव दीप सिंह धीमान सहित गैर शिक्षक कर्मचारी संघ जिला कांगड़ा इकाई के सदस्य उपस्थित थे।

बिलासपुर|प्राथमिकअध्यापक ने जिला मुख्यालय में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के नुमाइंदों ने कहा कि नई पेंशन योजना किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है। 5 सितंबर को देश के सभी राज्यों के मुख्यालयों तथा 5 अक्तूबर को दिल्ली मंे जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में बांके बिहारी चंदेल, रमेश शर्मा, बसंत ठाकुर, असुनील शर्मा, खूब सिंह, बलवीर सिंह, बलदेव चंदेल, रणजीत सिंह, सुमन गौतम, नीलम शर्मा, होशियार सिंह, अनिल चैहान, सुशील रोशनलाल समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया।

कुल्लू|राजकीयप्राथमिक शिक्षक संघ कुल्लू मांगों को लेकर सड़क पर उतरे। जिला मुख्यालय में ढालपुर मैदान से लेकर कॉलेज गेट होते हुए डीसी कार्यालय तक रैली निकाली संघ के मुख्य संरक्षक इंद्र ठाकुर, प्रधान कुलदीप ठाकुर, महासचिव बिहारी लाल परमार और कोषाध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम सरकार को लागू करनी होगी। 
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement