; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीएलएड कोर्स की शर्त शिक्षकों पर थोपने पर भड़के

ऊना। राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय बैठक बीआरसी भवन ऊना में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल ने की। डीएलएड कोर्स सीएंडवी अध्यापकों पर थोपने और शिक्षकों को अप्रशिक्षित घोषित करने को निंदनीय करार दिया।
चमन लाल ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 2001 से 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए आदेश जारी किया है।

जब संघ ने इसका विरोध किया तो 2010 से पहले नियुक्त सभी अध्यापकों को डीएलएड की छूट दी गई। उसके बाद नियुक्त सभी भाषा एवं शास्त्री अध्यापकों को डीएलएड की छूट नहीं मिली। संघ ने 2017 तक सभी अध्यापकों को डीएलएड में छूट दी है। 2017 में जितने भी अध्यापकों की नियुक्ति हुई है वह शिक्षा विभाग के जारी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार हुई है। ऐसे में डीएलएड की शर्त थोपना शिक्षकों के साथ न्यायपूर्ण नहीं है।

संघ का कहना है कि यदि उन्हें डीएलएड करवाना है तो भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में इसी का एक कोर्स को डाला जाए और उसके बाद आगे की नियुक्तियां की जाए। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अगर अब शिक्षा विभाग शिक्षकों को अप्रशिक्षित कहता है तो इतने साल तक विभाग कहां सोया था। संघ ने कहा कि इसके बावजूद इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संघ सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगा।

UPTET news