विधानसभा बजट सत्र में इस भर्ती को लेकर भीतर विरोध हुआ और बाहर तारीफ।
विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीरियड आधार पर काम कर रहे
एसएमसी शिक्षकों की तारीफ कर रहे थे
तो बजट पर चर्चा के दौरान पांवटा से भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी इन
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे। सिरमौर जिले में एक एलटी
शिक्षक की एसएमसी से हुई भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला उठाते हुए सुखराम
चौधरी ने
कहा कि यहां पर एक स्कूल में पहले स्थान के उम्मीदवार को पीछे करने के लिए 10 में से 0.83 नंबर दिए गए जबकि जिसे पास करना था, उसे 9.85 अंक दे दिए गए। उन्होेंने कहा कि इसकी रिपोर्ट उन्हें आरटीआई में मिली है।
कहा कि यहां पर एक स्कूल में पहले स्थान के उम्मीदवार को पीछे करने के लिए 10 में से 0.83 नंबर दिए गए जबकि जिसे पास करना था, उसे 9.85 अंक दे दिए गए। उन्होेंने कहा कि इसकी रिपोर्ट उन्हें आरटीआई में मिली है।