मंडी। जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने रिटायर्ड
शिक्षकों की पुन: भर्ती करने के सरकार के निर्णय को युवा और बेरोजगार
विरोधी फैसला करार दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने विजन डॉक्यूमेंट
में कहा था कि रिटायर्ड और सरकारी कर्मचारियों को सेवा विस्तार अथवा
दोबारा नौकरी नहीं दी जाएगी। अब सत्ता मिलते ही भाजपा ने युवा व बेरोजगार
विरोधी अपना चेहरा दिखा दिया। अब प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड टीचरों से
सेवाएं लेने का निर्णय लिया है। प्रदेश में करीब 10 लाख युवा बेरोजगार हैं
और हजारों युवा टेट पास हैं। साल 2011 के बाद से हर साल हजारों पढ़े लिखे
बेरोजगार इस उम्मीद से टेट की परीक्षा देते हैं कि वे अपना भविष्य संवार
सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह कि कि अपने इस निर्णय को तुरंत वापस
लें। अगर सरकार इस युवा विरोधी निर्णय को वापस नहीं लेगी तो जिला कांग्रेस
कमेटी बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज करेगी
और प्रदेश सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।