प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों
को पढ़ाने के तरीके में सरकार बदलाव लाने जा रही है। गणित और अंग्रेजी विषय
को अधिक रोचक बनाने और विद्यार्थियों का स्तर सुधारने के लिए दस हजार
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को एक-एक टीचिंग-लर्निंग मैटीरियल किट देने
का फैसला लिया गया है।
संपर्क एनजीओ के माध्यम से यह किट वितरित की जाएंगी। जल्द ही शिक्षा विभाग
और संपर्क एनजीओ में इसको लेकर एमओयू हस्ताक्षरित होगा। अंग्रेजी और गणित
की पढ़ाई को सरल और प्रभावी बनाने के लिए संपर्क एनजीओ दस हजार स्कूलाें
में विशेष किट का निशुल्क आवंटन करेगा। एनजीओ के प्रतिनिधियों के मुताबिक
इस विशेष किट के माध्यम से शिक्षकों में क्षमता निर्माण बढ़ेगा।
किट में बच्चों को पढ़ाने के नए तरीके सुझाए गए हैं। किताबों के अलावा अन्य माध्यमों से भी बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जाएगा। अंग्रेजी और गणित विषय को लेकर बच्चों में व्याप्त भय की स्थिति को दूर करने में भी मदद मिलेगी।
किट में बच्चों को पढ़ाने के नए तरीके सुझाए गए हैं। किताबों के अलावा अन्य माध्यमों से भी बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जाएगा। अंग्रेजी और गणित विषय को लेकर बच्चों में व्याप्त भय की स्थिति को दूर करने में भी मदद मिलेगी।