जागरण संवाद केंद्र, मंडी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैचवाइज जेबीटी भर्ती में प्रदेश के
प्रशिक्षित जेबीटी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने के लिए आवाज बुलंद की
है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी मंडी के
जिलाध्यक्ष प्रेम ¨सह ठाकुर, महासचिव रमेश चौहान, औट खंड के प्रधान ललित
शर्मा, द्रंग-एक के प्रधान अतुल लखनपाल, द्रंग-दो के प्रधान गिरधारी लाल,
गोपालपुर-दो के प्रधान हरि राम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि
प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को प्रदेश के जेबीटी अभ्यर्थियों को बैचवाइज
भर्ती में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अगर ईटीटी को जेबीटी बैचवाइज भर्ती
में शामिल करना ही है तो उन्हे जेबीटी के स्वीकृत पदों का पांच प्रतिशत
सीटे मुहैया करवाई जाए ताकि प्रदेश के जेबीटी अभ्यर्थियों मे पनप रहे रोष
को खत्म किया जा सके। प्रदेश के विभिन्न जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों
(डाईट) में प्रदेश सरकार द्वारा हजारों पढ़े-लिखे युवक व युवतियों को
जेबीटी का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है और अगर बाहरी राज्यों से अपनी मर्जी
से प्रशिक्षण लेकर आने वाले अभ्यर्थियों को जेबीटी भर्ती में प्राथमिकता दी
जाती है तो इससे प्रदेश के हजारों प्रशिक्षित जेबीटी अभ्यíथयों के साथ
अन्याय होगा। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज,
शिक्षा सचिव व प्रारभिक शिक्षा निदेशक से आग्रह किया है कि जेबीटी बैचवाइज
भर्ती में प्रदेश के प्रशिक्षित जेबीटी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए।