गुरु जी हमें ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर कब आएगा? हिमाचल प्रदेश के चंबा
जिले के जनजातीय भवन बालू में होली से रेस्क्यू कर ब्लॉक पांगी के 36
छात्र-छात्राओं में शामिल दस वर्षीय अनुष्का अपने शिक्षकों से बार-बार यही
सवाल करती रही। वीरवार को अनुष्का का जन्मदिन था।
अल सुबह माता-पिता और भाई को याद करते हुए कई बार उसके आंसू भी छलक गए।
अनुष्का हर साल अभिभावकों के साथ जन्मदिन मनाती है। लेकिन इस बार उसे
शिक्षक दिलासा देते रहे। हालांकि, दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से अनुष्का समेत
सभी बच्चों को पांगी पहुंचा दिया गया। उपमंडल होली में प्राथमिक पाठशालाओं
की जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 816 छात्र-छात्राएं खराब मौसम
के चलते फंस गए थे।
मुझे घर पर जन्मदिन मनाना है- गुरु जी हेलीकॉप्टर कब आएगा
0