धर्मशाला, 23 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने
शुक्रवार को कहा कि स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों को अब लेक्चरर कहा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूलों में उप
प्रधानाचार्य के पद सृजित किये जाएंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में सार्वभौमिक, नि:शुल्क, अनिवार्य तथा गुणात्मक शिक्षा पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्कूल लेक्चरर के पदोन्नति कोटे को 50 से बढ़ाकर 60 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के पीजीटी का पदनाम बदलकर शिक्षा विभाग में लेक्चरर होगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब नतीजे देने वाले शिक्षकों को एक बार रियायत दी जाएगी और उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं रोकी जाएगी ।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राज्य में शैक्षाणिक संस्थानों को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि हजारों प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की योजना है ताकि राज्य के हर संस्थान में पर्याप्त कर्मी हों ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में सार्वभौमिक, नि:शुल्क, अनिवार्य तथा गुणात्मक शिक्षा पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्कूल लेक्चरर के पदोन्नति कोटे को 50 से बढ़ाकर 60 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के पीजीटी का पदनाम बदलकर शिक्षा विभाग में लेक्चरर होगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब नतीजे देने वाले शिक्षकों को एक बार रियायत दी जाएगी और उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं रोकी जाएगी ।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राज्य में शैक्षाणिक संस्थानों को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि हजारों प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की योजना है ताकि राज्य के हर संस्थान में पर्याप्त कर्मी हों ।