; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सरकार के खिलाफ पैट शिक्षकों नें खोला मोर्चा

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में तैनात हज़ारों पैट शिक्षकों के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ को लेकर पैट शिक्षको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


हज़ारों की तादात में इकटठे हुए पैट शिक्षकों ने राजधानी में रैली निकलते हुए सचिवालय के समीप सरकार के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगते हुए जमकर नारेबाजी की।
वहीं प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष गुरचरण बेदी ने सरकार की इस अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पैट शिक्षकों को जेबीटी की तर्ज पर वेतन दिया जाए।
उन्होंने कहा की अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। सरकार को उचित कदम उठाते हुए जल्द से जल्द पैट शिक्षकों के लिए राहत पहुंचानी होगी और अगर सरकार जल्द मांगे नहीं मानती है तो वे प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। 

UPTET news