हमीरपुर। पूर्व सैनिक कोटे से शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों के छह पद
भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 4 सितंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक
हमीरपुर कार्यालय में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
भाषा अध्यापकों के पद अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से बैच के अनुसार अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वार्ड पूर्व सैनिक के तीन, एससी वार्ड पूर्व सैनिक के दो और एसटी वार्ड पूर्व सैनिक का एक पदा भरा जाएगा।
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन अपने साथ शिक्षा संबंधित सभी दस्तावेज
दसवीं, बारहवीं, बीए/एमए सर्टिफिकेट, बीएड सर्टिफिकेट, भाषा अध्यापक का टेट
पास सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, बोनाफाइड और पासपोर्ट साइज फोटो आदि
लाने होंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बीके नड्डा ने कहा कि इन
पदों के साक्षात्कार के लिए सभी रोजगार कार्यालयों की ओर से नाम प्रस्तुत
किए गए हैं। इसके अनुसार साक्षात्कार कॉल लेटर सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए
गए हैं। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि को
उपस्थित नहीं होंगे, वह इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। इस संबंध में कोई
भी प्रतिवेदन/दावेदारी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए
कार्यालय की वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध है।
भाषा अध्यापकों के पद अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से बैच के अनुसार अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वार्ड पूर्व सैनिक के तीन, एससी वार्ड पूर्व सैनिक के दो और एसटी वार्ड पूर्व सैनिक का एक पदा भरा जाएगा।