Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
हिमाचल में टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी अंजाम के करीब, कैबिनेट में लाने की तैयारी
शिमला. हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों की ट्रांसफर
(Teacher’s Transfer in Himachal) को लेकर दो साल से बन रही ट्रांसफर
पॉलिसी (Transfer Policy) अब जाकर अंजाम तक पहुंची है. सूत्रों से मिली
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग (Education Department) ने पॉलिसी तैयार
कर ली है. अब आगामी कैबिनेट बैठक में इसे ले जाया जा सकता है. हालांकि,
अगली बैठक 17 फरवरी को होनी है और उससे पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
(Education Minister Suresh Bhardwaj) भी पॉलिसी का अध्ययन कर सकते हैं.
ऐसे में इस बैठक में पॉलिसी नहीं लाई गई तो बजट सत्र के दौरान होने वाली
कैबिनेट बैठक में पॉलिसी का लाया जाना तय है.
शिक्षकों की Retirement अब 31 मार्च को ही होगी, Transfers पर भी सरकार करने जा रही है ये
शिमला। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति (Retirement)अब
एक ही मर्तबा 31 मार्च को होगी, यानी शैक्षणिक सत्र के मध्य किसी भी
शिक्षक को सेवानिवृत्ति नहीं दी जाएगी। इसी तरह स्कूलों में सिफारिश
(Recommendation) के आधार पर तबादलों (Transfers) पर भी रोक लगने जा रही
है। शिक्षा विभाग ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट (Cabinet) को
भेजने का निर्णय लिया है।
JNU, DU समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों ने की बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील
दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और आईपी विश्वविद्यालय समेत कई शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की अपील की है।
इस राज्य में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर होगी भर्ती, जानिए डिटेल
नई दिल्ली:
Sarkari Naukri: असम सरकार ने स्कूलों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. जनता भवन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 9,635 रेगुलर पदों को 31 मार्च 2020 से पहले भरा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ जिला स्तर पर 8 हजार पदों को भरा जाएगा.
Sarkari Naukri: असम सरकार ने स्कूलों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के 15 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. जनता भवन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 9,635 रेगुलर पदों को 31 मार्च 2020 से पहले भरा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि फरवरी 2020 में माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के साथ जिला स्तर पर 8 हजार पदों को भरा जाएगा.
SSB Silvassa Recruitment 2020: एसएसबी सिलवासा में शिक्षक पद पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
SSB Silvassa Recruitment 2020: कर्मचारी चयन बोर्ड (SSB),सिलवासा ने
शिक्षा निदेशालय, डीएनएच, प्राथमिक शिक्षा विभाग, डीएनएच और योजना एवं
सांख्यिकी विभाग, के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षक,
ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) और असिस्टेंट (प्राथमिक, उच्च प्राथमिक
विद्यालयों) के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट daman.nic.in/ojasdnh
पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए है।
नहीं मिल रहे योग्य टीचर, समय और जरूरत के हिसाब से पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत
निरंकार सिंह। हाल ही में किए गए एक सर्वे से यह नतीजा सामने आया है कि देश के ज्यादातर शिक्षक मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को रोजगार के मापदंडों के मुताबिक नहीं मानते हैं। शायद यही कारण है कि रोजगार बाजार की मांग और शिक्षित युवाओं की उपलब्धता के बीच कोई तालमेल नहीं दिख रहा।
Subscribe to:
Comments (Atom)