शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Teachers Recruitment, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने वाली है। स्कूलों में चार दिन के भीतर 410 ड्राइंग अध्यापकों को नियुक्ति दे दी
जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डाक्टर अमरजीत शर्मा ने इस संबंध में सभी शिक्षा उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए हैं। कहा गया है कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक पूरी करें। 29 अप्रैल तक पात्र शिक्षकों को नियुक्ति के आदेश जारी कर दें।नियुक्ति आदेश जारी करने के बाद 25 दिन के भीतर निदेशालय को इसकी रिपोर्ट भेजें कि कितने शिक्षकों ने तैनाती दी है। यदि कोई शिक्षक तय समय के भीतर ज्वाइनिंग नहीं देता है तो प्रतिक्षा सूची से उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर भेजें। शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि हर पद पर शिक्षक अपनी ज्वाइनिंग दे।
तैनाती के लिए लगाई शपथपत्र की शर्त
शिक्षा विभाग ने कला अध्यापकों पर तैनाती के लिए शपथ पत्र की शर्त लगा दी है। कला अध्यापकों का जिला काडर होता है। कई शिक्षकों ने कई जिलों में काउंसलिंग में भाग लिया है। विभाग तैनाती से पहले शिक्षकों से शपथपत्र लेगा कि उन्होंने कहीं दूसरे जिले में ज्वाइन नहीं किया है। एक बार ज्वाइन करने के कुछ दिन बाद यदि शिक्षक का नंबर किसी अन्य जिले में आता है तो वह नौकरी नहीं छोड़ सकेगा। विभाग ऐसे मामलों में खुद ही विड्रो के आदेश भी जारी कर सकता है। कला अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती के लिए पिछले साल दिसंबर में काउंसलिंग हो चुकी है। अभी तक उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। करीब छह साल से कला अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है। लंबे समय से बेरोजगार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
1690 पदों को भरने की मिली है स्वीकृति
प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में 1690 पदों को भरने की स्वीकृति दी है। 820 पद कला, जबकि 870 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के हैं। 50 प्रतिशत पद कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे, जबकि 50 प्रतिशत बैचवाइज आधार पर भरे जाने हैं।