नगर संवाददाता-चंबा
ग्राम पंचायत रजेरा की राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ला में अध्ययनरत चालीस के करीब छात्रों के पठन-पाठन का जिम्मा इकलौते अध्यापक के हवाले है। पाठशाला में कार्यरत इकलौते अध्यापक को ही पठन-पाठन के अलावा कागजी सहित अन्य कार्य निपटाने पड़ रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
यह खुलासा गुरुवार को उपायुक्त के पास पहुंचे ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने किया। उन्होंने पाठशाला में अध्यापक के रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीडीसी आशा कुमारी, वार्ड मेंबर देवो देवी के अलावा जै किशन, सोनू, अंजू, सपना, सुमना, रेखा व विपन आदि ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ला में दो अध्यापक कार्यरत थे।मगर एक अध्यापक का तबादला होने के बाद से यहां एक ही अध्यापक कार्यरत है। उन्होंने बताया कि एक ही अध्यापक को छह क्लासें पढ़ाने पड़ रही हैं। ऐसे में पाठशाला में कार्यरत इकलौते अध्यापक को मुश्किलें पेश आ रहीं हैं वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि पाठशाला में कार्यरत अध्यापक के बीमार होने की सूरत में पठन-पाठन का कार्य ठप होकर रह जाता है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के मददेनजर जल्द थल्ला पाठशाला में रिक्त पड़े अध्यापक के पद को भरकर राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।