राजपुर (सिरमौर)। प्रदेश में कार्यरत
कंप्यूटर शिक्षक पिछले कई महीने से पगार के इंतजार में है। छह महीने से
कंप्यूटर शिक्षकों को पगार नहीं मिली है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र
सिंह से मामला उठाते हुए जल्द से जल्द पगार जारी करने के आदेश देने की मांग
की है।
शिक्षक संघ ने पगार नहीं मिलने के लिए नाईलट
(एनआईईएलआईटी) कंपनी को जिम्मेवार ठहराया है। यहां जारी बयान में संघ से
जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षकों को पिछले छह महीने से
पगार नहीं मिली है। इसके बिना शिक्षक एवं उनका परिवार आर्थिक तंगी में है।
इस हालत में वह अपना जीवन निर्वाह नहीं कर सकता। लगातार छह महीने बिना पगार
के रहने पर शिक्षकों को परिवार का खर्चा वहन करना मुश्किल हो गया है। इतना
ही नहीं शिक्षक संघ ने कंपनी का टेंडर रद्द करने की प्रदेश सीएम से गुहार
लगाई है।
कंप्यूटर शिक्षक यशवंत, श्रवण कुमार, सुरेंद्र सिंह, भरत, प्रकाश, दीपक, शीला, वीना, नीलम, नाजिया, दिनेश, नवीन, अर्चना, सरिता, निर्मला आदि ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द ही उनका वेतन अदा किया जाए तथा कंपनी का टेंडर रद्द कर किसी अन्य को दिया जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
कंप्यूटर शिक्षक यशवंत, श्रवण कुमार, सुरेंद्र सिंह, भरत, प्रकाश, दीपक, शीला, वीना, नीलम, नाजिया, दिनेश, नवीन, अर्चना, सरिता, निर्मला आदि ने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द ही उनका वेतन अदा किया जाए तथा कंपनी का टेंडर रद्द कर किसी अन्य को दिया जाए।