ऊना (अमित शर्मा): ऊना में
एक शिक्षक का ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर
सवाल उठने लगे हैं। बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने वाले एक जेबीटी
अध्यापक ने सोशल मीडिया पर अध्यापक-अध्यापिकाओं के एक ग्रुप में 113 के
करीब अश्लील तस्वीरें डाल दी।
ग्रुप में ऐसी तस्वीरें देखकर अध्यापिकाएं
हक्की-बक्की रह गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने
लिखित शिकायत शिक्षा उपनिदेशक और पुलिस को सौंपी है।प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के अधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। शिक्षा उपनिदेशक के ध्यान में मामला लाने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर पुलिस की माने तो उन्हें भी शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नौनिहालों के भविष्य की नींव रखने वाले अध्यापक ही अगर रास्ता भटक जाएं तो वो बच्चों को कैसी शिक्षा देंगे। इस बात का अंदाजा आप इस घटना से लगा सकते हैं। बता दें कि जिस ग्रुप में अश्लील तस्वीरें डाली गई हैं, उस ग्रुप में प्रदेश भर के 256 के करीब महिला और पुरुष जेबीटी शिक्षक शामिल हैं।