; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

व्हाट्स ग्रुप में अपलोड कर दीं आपत्तिजनक तस्वीरें

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना समाज को नई दिशा देने वाले शिक्षक ही जब समाज को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं को अंजाम देने लग जाएं तो समाज क्या सीखेगा? ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला ऊना में सामने आया है, जिसमें बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने वाले एक जेबीटी अध्यापक ने सोशल मीडिया के एक व्हाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दीं।
अध्यापक की अश्लील तस्वीरें पोस्ट होने के बाद हड़कंप मच गया। इस ग्रुप में प्रदेश भर के 256 के करीब महिला और पुरुष जेबीटी शिक्षक सदस्य हैं। इससे मामला और अधिक गरमा गया है। हालांकि, ग्रुप आधिकारिक न होकर व्यक्तिगत तौर पर बनाया गया है। इसमें करीब सौ से ज्यादा एडमिन हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलविंद्र बैंस ने लिखित शिकायत शिक्षा उपनिदेशक जिला ऊना और एसपी को सौंपी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलविंद्र बैंस ने कहा कि इस प्रकार के मामलों से शिक्षक वर्ग की बदनामी होती है, इसलिए मामले को विभाग और पुलिस के सामने रखा गया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए अध्यापकों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसी ग्रुप में शामिल एक अध्यापक ने बीते दिनों एक पीडीएफ फाइल पोस्ट कर दी, जिसमें 113 अश्लील पेज थे। जब ग्रुप में शामिल महिला और पुरुष शिक्षकों ने इस फाइल को खोला तो उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। देखते ही देखते शिक्षक के कारनामे की खबर प्रदेश में आग की तरह फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने भी इसकी शिकायत जहां शिक्षा उपनिदेशक से सोमवार को कर दी वहीं मामले की शिकायत एसपी ऊना से भी की है। वहीं, पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस ग्रुप में संबंधित मैसेज जिनके मोबाइल से आगे सर्कुलेट हुआ, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है।
मामले की जांच शुरू : एसपी
एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के अधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है, मामला शिक्षा उपनिदेशक के ध्यान में लाया जाएगा और उसके बाद ही नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

UPTET news