; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

14 हजार शिक्षकों को बड़ी राहत देगी सरकार

शिमला: हिमाचल सरकार पी.टी.ए.,पैट और पैरा शिक्षकों को बड़ी राहत देने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसके संकेत दिए हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में सी.एम. ने कहा कि वह भोंपू बजाकर नियमितीकरण नहीं करेंगे।
भले ही बजट में इन शिक्षकों के लिए कोई घोषणा नहीं हुई लेकिन सरकार इनके बारे में गंभीरता से सोच-विचार कर रही है। प्रदेश के करीब 14 हजार शिक्षक बजट में घोषणा न होने से ये शिक्षक मायूस हैं लेकिन अब इनकी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।


पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी तीनों कैटेगरी के शिक्षकों की भर्ती 
आरोप है कि अभी तक शिक्षा विभाग के आला अफसर इनके केस को कानूनी दावपेंचों में उलझा रहे हैं। शिक्षकों का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट से स्टे हट गया है। इसे लेकर उन्होंने कानूनविदों की अपने स्तर पर राय ली और इसे सी.एम. और सी.एस. को सौंपी। इस दिशा में और भी प्रयास जारी हैं फिर भी अफसरशाही इसे उलझाने के प्रयासों में है। ऐसे हालातों के बीच प्रभावित शिक्षक खासकर पी.टी.ए. और पैट लगातार सरकार से संपर्क साध रहे हैं। इन तीनों कैटेगरी के शिक्षकों की भर्ती पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी।

UPTET news