ठाकुरद्वारा, हाजीपुर (जोशी): बुधवार
को गुरु-शिष्य का रिश्ता उस समय कलंकित हो गया जब एक अध्यापक 11वीं कक्षा
की छात्रा को स्कूल से ही भगा कर ले गया और 5 दिन के बाद वापस ले आया। इस
घटना से क्षेत्र में लड़कियों के माता-पिता के माथे पर चिंता की लकीरें साफ
दिखाई दे रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब-हिमाचल सीमा पर पड़ते पंजाब के गांव सरियाणां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाला एक अध्यापक जो ब्लाक तलवाड़ा के गांव से आता है, स्कूल में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर 2 मार्च को कहीं ले गया।
लड़की ने घर पहुंच कर सुनाई आपबीती
जब लड़की घर वापस नहीं आई तो परिवार के सदस्यों नें लड़की को ढूंढना शुरू किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बुधवार को 5 दिन के पश्चात लड़की घर वापस आई तो उसने सारी घटना अपनी मां को सुनाई। उसके बाद लड़की की मां गांव के सरपंच व अन्य लोगों के साथ हाजीपुर पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां पर दोनों पार्टियां आपसी समझौते की बात कर रही थीं।
कुछ दिनों बाद है अध्यापक की शादी
हाजीपुर पुलिस का कहना है कि अगर समझौता न हुआ तो लड़की की मां के बयानों पर अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे से कोई अध्यापक ऐसी गलती न करे। बता दें कि अध्यापक की शादी को कुछ दिन शेष थे और घर वाले उसकी शादी की तैयारी में लगे थे।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब-हिमाचल सीमा पर पड़ते पंजाब के गांव सरियाणां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाला एक अध्यापक जो ब्लाक तलवाड़ा के गांव से आता है, स्कूल में 11वीं कक्षा में पढऩे वाली एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर 2 मार्च को कहीं ले गया।
लड़की ने घर पहुंच कर सुनाई आपबीती
जब लड़की घर वापस नहीं आई तो परिवार के सदस्यों नें लड़की को ढूंढना शुरू किया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बुधवार को 5 दिन के पश्चात लड़की घर वापस आई तो उसने सारी घटना अपनी मां को सुनाई। उसके बाद लड़की की मां गांव के सरपंच व अन्य लोगों के साथ हाजीपुर पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां पर दोनों पार्टियां आपसी समझौते की बात कर रही थीं।
कुछ दिनों बाद है अध्यापक की शादी
हाजीपुर पुलिस का कहना है कि अगर समझौता न हुआ तो लड़की की मां के बयानों पर अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे से कोई अध्यापक ऐसी गलती न करे। बता दें कि अध्यापक की शादी को कुछ दिन शेष थे और घर वाले उसकी शादी की तैयारी में लगे थे।