शिमला: हिमाचल के पैट और
लेफ्ट आउट पीटीए शिक्षकों को वीरभद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने
प्राइमरी स्कूलों में तैनात करीब 3400 प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) का
वेतन बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
पैट शिक्षकों का वेतन 650 रुपए महीना
बढ़ाया जाएगा। फिलहाल इन शिक्षकों को अब 21,500 रुपए महीना वेतन मिलता है।
1368 लेफ्ट आउट पीटीए शिक्षकों को भी अनुबंध के बराबर वेतन देने का फैसला
लिया गया है। इन शिक्षकों को अनुबंध की नियुक्ति के समय से एरियर दिया
जाएगा। सरकार की कोशिश है कि आचार संहिता लगने से पहले ही इन शिक्षकों का
काम हो जाए।मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया इन शिक्षकों को आर्थिक लाभ देने का फैसला
उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पैट और लेफ्ट आउट पीटीए शिक्षकों को आर्थिक लाभ देने का फैसला लिया गया है। यह शिक्षक लंबे समय से उनको रैगुलर करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी वेतन बढ़ाने का ही फैसला लिया है। वहीं बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद थी लेकिन न प्रस्ताव लाया गया और न किसी मंत्री ने चर्चा की मांग की। इसके अलावा विभिन्न विभागों में तैनात 15 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे हैं।