; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नियमित न करने पर बिफरे PTA शिक्षक, सरकार को दी ये चेतावनी

शिमला: हिमाचल प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघर्ष मंच ने शिक्षकों को नियमित न करने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
मंच के प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार व महासचिव राजपूत संजीव ठाकुर ने संयुक्त बयान में कहा कि अगर प्रदेश सरकार अनुबंध पी.टी.ए. अध्यापकों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी अनुबंध पी.टी.ए. अध्यापक परिवार सहित आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल से पी.टी.ए. शिक्षक वर्ग का शोषण हो रहा है।

अपने ही देश में शरणार्थियों जैसा हो रहा व्यवहार 
उन्होंने कहा कि अपने ही देश में हमसे शरणार्थियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। अगर सरकार हमें वाकई शरणार्थी मान चुकी है तो शरणार्थियों वाली तमाम वे सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं जो भारत में शरणार्थियों को मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष मंच की मांग है कि प्रदेश सरकार मंत्रिमंडल की अगली बैठक में अनुबंध पी.टी.ए. अध्यापकों को सशर्त नियमितीकरण का बहुप्रतीक्षित निर्णय लेकर हजारों अध्यापकों के हित को सुरक्षित करे।

UPTET news