; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों से क्लर्क का काम करवाना बंद करे विभाग

संवाद सूत्र, फतेहपुर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड फतेहपुर ने शिक्षा के घटते स्तर के लिए सर्व शिक्षा अभियान व विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
संघ के प्रधान बलबीर संधु, महासचिव अजनीश धीमान व अन्य सदस्यों का कहना है कि शिक्षकों का कार्य बच्चों के भविष्य को बनाना है, लेकिन शिक्षकों की अन्य कार्यो में ड्यूटी लगाई जा रही है। शिक्षा विभाग शिक्षकों से क्लर्क का काम करवा रहा है, जिसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। ऐसे में बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा एसडीपीए, एमआइएसए, बीईआरए, मिड-डे मील सहित कार्य अध्यापकों पर थोप दिए गए हैं। इस कारण अध्यापक कागजी औपचारिकता पूरी करने में ही व्यस्त रहता है। यही कारण है कि बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है। संघ के सदस्यों ने दो टूक कहा है कि अध्यापकों का काम है बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना, न कि यह बेकार के काम में समय बर्बाद करना। यदि शिक्षा विभाग को यह काम जरूरी करवाने हैं तो हर प्राथमिक पाठशालाओं में कंप्यूटर और क्लर्क के पद सृजित करवा दें। संघ का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षक वर्ग को मानसिक तौर पर दबाव बना दिया है। इसस न तो अध्यापक बच्चों को पढ़ा पा रहे हैं और न ही स्कूल के कार्य पूर्ण हो रहे हैं। शिक्षा खंड फतेहपुर ने विभाग के नए फरमानों का विरोध किया है। संघ ने विभाग से माग की है कि अध्यापक को जिस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है, उसे सिर्फ वही कार्य करने दें। प्रत्येक दिन विभाग द्वारा नए-नए आदेश स्कूलों में भेज दिए जाते हैं, जिससे शिक्षक परेशान हैं। वहीं आदेशों का पालन करने पर वह बच्चों को नहीं पढ़ा पाते हैं। शिक्षकों का कहना है कि यदि विभाग को यह कार्य जरूरी करवाने हैं तो जो बीआरसीसी खंड स्तर में तैनात किए गए हैं, उन्हें उक्त कार्य को निपटाने के आदेश दिए जाएं।

UPTET news