पहली से आठवीं कक्षा के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के युक्तिकरण की
प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों में तय नियमों से अधिक शिक्षकों को अब
बदला जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों से रिकॉर्ड तलब
कर लिया है।
संभावित है कि मई महीने में युक्तिकरण के तहत शिक्षकों के तबादले शुरू हो
जाएंगे। प्रदेश के मुख्य शहरों सहित जिला मुख्यालयों से सटे स्कूलों में
जरूरत से अधिक शिक्षक तैनात हैं जबकि दूरदराज के स्कूल शिक्षकों की कमी से
जूझ रहे हैं।
शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू, ट्रांसफर के लिए रहें तैयार
0